Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG में विधायकों की गाड़ी हादसे का शिकार

दुर्ग : स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल 25 मार्च को दुर्ग जिला के प्रवास पर आए थे। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल और सीएम मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। सीएम के काफिले में जिले के सभी विधायकों की गाड़ियां भी चल रही थी। इसी दौरान दो विधायक और एक पूर्व विधायक की गाड़ी अचानक आपस में टकरा गईं।

फिर शर्मशार हुई मानवता… बाल्टी में मिला नवजात का शव, मामले की जांच कर रही पुलिस

जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल दुर्ग सर्किट हाउस से जिला अस्पताल निरीक्षण करने पहुंचे थे। वहां निरीक्षण करने के बाद दोपहर में वो चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज कचादुंर पहुंचे। जैसे ही उनका काफिला दुर्ग से सूर्या मॉल चौक के पास पहुंचा अचानक अहिरवारा के पूर्व विधायक सांवलाराम डाहिरे की गाड़ी का ड्राइवर ओवरटेक करने लगा।

सक्ती में “प्रगतिशील छत्तीसगढ़” प्रदर्शनी का भव्य समापन

वो आगे की गाडी को ओवर टेक करके आगे आने ही वाला था कि आगे चल रही अहिरवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा की गाड़ी ने ब्रेक ले लिया। इससे पूर्व विधायक की स्कार्पियों ने अहिरवारा विधायक की इनोवा को पीछे से टक्कर मारी। टक्कर लगते ही सभी गाड़ियों ने ब्रेक लिया तो पीछे से आ रही दुर्ग ग्रामीण विधायक ललिच चंद्राकर की इनोवा ने पूर्व विधायक की स्कार्पियों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी तीनो ही गाड़ियों का आगे और पीछे का हिस्सा छतिग्रस्त हो गया है।