
Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी (बीएलए) द्वारा ट्रेन हाईजैक करने का पूरा वीडियो सामने आ गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से बीएलए ने पाकिस्तान की पूरी ट्रेन को यात्रियों समेत बंधक बना लिया था। वीडियो में धमाका होते हुए देखा जा सकता है। बंधकों छुड़ाने के लिए पाकिस्तानी सुरक्षा बलों का ऑपरेशन लगातार जारी है।
Chhattisgarh : 2 माह के मासूम को झाड़ियों में फेंका, जांच में जुटी पुलिस
पाकिस्तानी सेना की खुली पोल
बता दें कि, बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी (बीएलए) द्वारा हाईजैक की गई जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के 104 यात्री मुक्त हो चुके हैं। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि उन्होंने बीएलए के 16 आतंकवादियों को मारकर इन बंधकों को रिहा कराया है। मगर जाफर एक्सप्रेस के मुक्त हुए यात्रियों ने पाकिस्तानी सेना की पोल खोल दी है। कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें पाकिस्तानी सेना ने नहीं छुड़ाया, बल्कि बीएलए ने खुद से रिहा किया है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा में होली मिलन समारोह, साथ दिखे MLA भूपेश बघेल और अजय चंद्राकर
यह भी जानें
गौरतलब है कि, बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत है जो खुद को पाकिस्तान का हिस्सा नहीं मानता है। पाकिस्तान ने 1947 में जबरन इसका विलय करवा दिया था। तब से वह बलूचिस्तान पर अपना अधिकार जताता है। पाक वहां की संपत्ति का खुद भी दोहन कर रहा है और चीन को भी खनन का अधिकार सौंप दिया है। इससे बलूचिस्तान के निवासी चीन और पाकिस्तान दोनों से खफा रहते हैं। बलूचों का कहना है कि पाकिस्तान और चीन ने उसकी संपदा का दोहन करके बलूचिस्तान की हालत खस्ता कर रखी है।
Baloch Liberation Army media published the first footage from Bolan attack pic.twitter.com/lxQKTlkmEY
— Ali Hussaini علی حسینی (@AliHussainiBBC) March 12, 2025