सरकारी एम्बुलेंस सेवा 108 और आपातकालीन सेवा 112 पर लगाया लापरवाही का आरोप एक घंटे तक सड़क पर तड़पता घायल युवक भारी वाहन की टक्कर से टूटा युवक का पैर पुलिस ने भेजवाया अस्पताल

कोरबा नगर अंतर्गत सीएसईबी चौकी क्षेत्र में एक घटित हादसे में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। बताया जा रहा हैं की एक भारी वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक का पैर टूट गया और सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं।
जानकारी के अनुसार घटना में घायल व्यक्ति की पहचान रमेश कुमार पथरीपारा निवासी के रूप में की गयी हैं। जो एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। देर रात काम से घर लौटते समय यह हादसा हुआ। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार घायल युवक लगभग एक घंटे तक सड़क पर पड़ा तड़पता रहा। उसकी हालत इतनी खराब थी कि उसे बाइक पर ले जाना संभव नहीं था। राहगीरों ने कई बार 108 और 112 को फोन किया, लेकिन कोई भी एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंची। तब स्थानीय लोगों ने सीएसईबी चौकी पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पहले यातायात बहाल किया। फिर सीएसईबी से एम्बुलेंस मंगवाकर घायल को अस्पताल भेजा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय पर युवक को अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता तो उसकी जान भी जा सकती थी। उनका आरोप है कि सरकारी एम्बुलेंस सेवा 108 और आपातकालीन सेवा 112 की लापरवाही के कारण घायल को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।