
korba Breaking News: मधुमक्खियों का हमला, स्कूल से गिरकर मजदूर की मौत…
कोरबा : मधुमक्खियों से हमले से एक मजदूर की मौत हो गई. ये मजदूर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के दयानंद पब्लिक स्कूल में काम कर रहा था. पूरा मामला कोरबा का है.
जानकारी के मुताबिक, दयानंद पब्लिक स्कूल में काम चल रहा था, जहां 1 दर्जन से अधिक मजदूर काम कर रहे थे. मधुमक्खियों के हमले से बचने के दौरान करीब 20 फीट की ऊंचाई से वो गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं इस हमले में आधा दर्जन मजदूर भी घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक जिस मजदूर की मौत हुई है. मृतक का नाम गोपाल जलतारे (41) निवासी सर्वमंगला नगर बताया जा रहा है.