Chhattisgarhछत्तीसगढ
Naxalite Surrender: 5-5 लाख के तीन खूंखार माओवादियों ने सुरक्षाबलों के सामने किया सरेंडर, ऑटोमैटिक हथियार के साथ किया समर्पण

Gariaband News : नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में आज 5-5 लाख इनामी 3 नक्सली सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर कर दिया हैं. आत्म समर्पण करने वालों में 3 नक्सलियों में 1 पुरूष और 2 महिलाएं नक्सली शामिल हैं. नक्सली अपने साथ कई ऑटोमेटेड हथियार भी सुरक्षाबलों को सौंपे हैं.
लापता मानसिक रूप से कमजोर बालक को डायल 112 ने पहुंचाया कोरबा खुला आश्रम
कौन हैं ये नक्सली, जिन पर था पांच-पांच लाख का इनाम?
सरेंडर करने वालों में दो महिलाएं और एक पुरुष माओवादी शामिल हैं. इनमें सबसे बड़ा नाम है दिलीप उर्फ संतु, जो एसडीके एरिया कमेटी का डिप्टी कमांडर था और काकेर जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम केसेकोड़ी का रहने वाला है. संतु ने ऑटोमैटिक हथियार के साथ सरेंडर किया है, जो उसकी खतरनाक पहचान को दर्शाता है.