मगरमच्छ के साथ मस्ती करनी पड़ी भारी, अगले ही पल पलट गई बाजी, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

इंटरनेट पर अक्सर ऐसे दिल दहला देने वाले वीडियोज सामने आते रहते हैं, जो लोगों की हालत खराब कर देते हैं. कुछ वीडियोज में लोग खुद ही ‘आ बैल मुझे मार’ जैसे मुहावरों को दोहराते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक शख्स खूंखार मगरमच्छ को पालतू समझने की गलती कर बैठता नजर आ रहा है. वीडियो में अगले ही पल जो होता है, उसे देखकर यकीकनन आपके भी डर के मारे रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स खूंखार मगरमच्छ के साथ खतरनाक खेल खेला रहा है. यूं तो अक्सर ऐसे वीडियोज देखने को मिल जाते हैं, जिसमें चिड़ियाघर के कुछ कर्मचारी मगरमच्छ के जबड़े की सफाई करते नजर आते है, जिसमें कई बार कुछ कर्मचारी खुद ही मगरमच्छ के शिकार होते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें एक शख्स जानबूझकर अपना हाथ मगरमच्छ के मुंह में डाल देता है, वो तो गनीमत रही कि, मगरमच्छ के मुंह बंद करने से पहले ही शख्स अपना हाथ हटा लेता है और बाल-बाल बच जाता है.

इस हैरान कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @1secB4disaster नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. महज 14 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 894.5K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 9 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ये डरा देने वाला नजारा है. मैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं कर पाऊंगा. मैं समय पर अपना हाथ मगरमच्छ के मुंह से निकाल ही नहीं पाता.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘शख्स बहुत लकी था कि बच गया.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *