Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

Chhattisgarh : पुलिस की वर्दी पहने मिला जेल से फरार आरोपी, ग्रामीणों ने जमकर पीटा

बस्तर : बस्तर में एक आरोपी ने फर्जी पुलिस बनकर 2 बाइक चुराए। ये आरोपी दंतेवाड़ा जेल से कुछ महीने पहले ही फरार हुआ था जो अब फर्जी पुलिस बनकर चोरी की वारदात कर रहा है। पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने पकड़ा और उसे खूब पीटा। मामला बकावंड थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से चोरी की दो बाइक भी बरामद की गई। अब आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

मालती देवी पब्लिक स्कूल में सासंद कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में वार्षिकोत्सव आयोजित…

जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम राजू नाग (26) है। ये जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र के आरापुर धाकड़पारा का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक ये किसी मामले में दंतेवाड़ा जेल में बंद था। वहां से पुलिस को चकमा देकर कुछ महीने पहले ही फरार हो गया था। जिसके बाद 2 दिन पहले इसे ग्रामीणों ने बकावंड इलाके में पकड़ा। ये पुलिस की वर्दी पहनकर दशापाल मुड़ापारा के रहने वाले एक युवक श्रीपति बघेल से कहा कि मैं पुलिस वाला हूं।

3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
बाराद्वार नग
2
previous arrow
next arrow

CG Crime News : पिकनिक स्पॉट में दरिंदगी, बंधक बनाकर रेप करने वाले अरेस्ट

आरोपी राजू ने श्रीपति बघेल की बाइक ली और फरार हो गया। इसी तरह तुंगापाल का रहने वाला लखीधर अपने खेत गया हुआ था। उसने वहां बाइक खड़े की और खेती-किसानी के काम में जुट गया था। जिसके बाद राजू वहां भी पहुंचा और उसने युवक की बाइक चुरा ली। एकाएक दो चोरी की वारदात होने से गांव में ग्रामीण काफी अलर्ट हो गए थे।

Related Articles