थाने में विधायक ने BJP नेता के साथ की मारपीट, दौड़ा-दौड़ाकर मारा, देखते रह गए पुलिसवाले

अमेठी: एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उत्तर प्रदेश के अमेठी के गौरीगंज कोतवाली में समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक राकेश प्रताप सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता दीपक सिंह की पिटाई कर दी. वीडियो में बीजेपी नेता दीपक सिंह टशन में अपनी गाड़ी से उतरता है और गाली दे देता है. इस पर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह अपना आपा खो देते हैं.
यह सीन है अमेठी के गौरीगंज कोतवाली का। इसमें पीटने वाला शख़्स सपा विधायक राकेश सिंह है। और पिटाई खा रहा शख्स गौरीगंज की भाजपा प्रत्याशी रश्मि सिंह का पति दीपक सिंह।
इस पूरे सीन में पुलिस बस तमाशबीन बनी हुई है। pic.twitter.com/W5E6WuuUS3
— UP Congress (@INCUttarPradesh) May 10, 2023
दरअसल, सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह कल देर शाम से अमेठी की गौरीगंज कोतवाली में धरने पर बैठ गए थे. उनका आरोपा था, ‘पांच दिन पहले मेरे एक समर्थक की गाड़ी तोड़ी गई, आज तक एफआईआर नहीं लिखा गया, तीन दिन पहले मेरे सामने गाड़ी लगाई गई, मेरे चार समर्थकों की पिटाई की गई. मेरी एफआईआर नहीं लिखा जा रही है’ सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने बीजेपी नेता दीपक सिंह पर यह आरोप लगाया था.
दीपक सिंह की पत्नी रश्मि सिंह, गौरीगंज नगर पालिका से बीजेपी की प्रत्याशी हैं. सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह आज भी धरने पर बैठे थे. तभी दीपक सिंह अपनी फॉर्च्यूनर कार से कोतवाली में पहुंचे और टशन में उतरे. इसके बाद उन्होंने एक गाली दे दी.