Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG Panchayat Chunav : पंचायत चुनाव का अंतिम चरण कल, अति संवेदनशील क्षेत्र के मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से किया गया रवाना

नारायणपुर : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के अंतिम चरण 23 फरवरी को ओरछा विकासखंड के 36 ग्राम पंचायतों में निर्वाचन कराया जाएगा जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्णं कर लिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिष्ठा ममगाईं ने जानकारी दी है कि ओरछा विकासखण्ड में 37 मतदान केन्द्र बनाया गया है, जिसमें से 31 मतदान केन्द्र को शिप्टिंग किया गया है।

Also Read – CG Crime News : शादी कार्यक्रम में आई नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को किया गिरफ्तार

ओरछा विकासखण्ड में 21 हजार 437 मतदाता है, जिसमें पुरूष मतदाता 10 हजार 629 और महिला मतदाता 10 हजार 808 अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने जनकारी देते हुए कहा कि मतदान दलों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए 10 सेक्टर बनाए गए है, जिसमें रिजर्व सहित 48 मतदान दल बनाया गया है।

 

CG Panchayat Chunav : पंचायत चुनाव का अंतिम चरण कल, अति संवेदनशील क्षेत्र के मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से किया गया रवाना

दो अति संवेदनशील क्षेत्र के कस्तुरमेटा और मोहंदी मतदान केन्दों के लिए पुलिस लाईन से मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया। रिटर्निंग ऑफिसर ने जानकारी देते हुए बताया कि पंच पद के 393 में से 358 निर्विरोध निर्वाचित हुए है, 35 पंच पद के लिए मतदान कराया जाएगा। इसी प्रकार सरपंच के 36 पदों में से 13 निर्विरोध निर्वाचित हुए है, 23 पदों के लिए मतदान कराया जाएगा। जनपद सदस्य के लिए 11 पद के लिए और जिला पंचायत सदस्य के लिए 3 पदों के मतदान कराया जाएगा। निर्वाचन 23 फरवरी को प्रातः 6.45 बजे से दोपहर दो बजे तक संपन्न कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button