Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

भिलाई में गैंगरेप, किशोरी ने सुसाइड नोट में प्रेमी पर लगाया हैवानियत कराने का आरोप

दुर्ग : भिलाई में 17 साल की लड़की के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। आदी बारले (19) ने पहले नाबालिग को अपने प्रेमजाल में फंसाया। उसके साथ कई महीने तक शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद अपने दोस्तों से गैंगरेप करवाया। मामला स्मृति नगर चौकी के कोहका हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है। घटना के बाद पीड़िता तस्मिया परवीन ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट, कॉल रिकार्डिंग और वाट्सअप चैट जैसे सबूत मिले है। परिजनों ने अपनी बेटी के साथ ब्लैकमेल करने की बात भी कही।

Also Read – Janjgir-Champa : बारात में हुई युवक की बेरहमी से हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, आदी बारले और तस्मिया परवीन एक ही मोहल्ले में रहते थे, दोनों के बीच प्यार का मामला था। पिछले कई महीनों से वे एक दूसरे से फोन पर बाते करते और वाट्सअप में चैट करते थे। धीरे धीरे उनके बीच नजदीकियां इतनी बढ़ गईं कि आदी ने तस्मिया को अकेले कमरे में बुलाना शुरू कर दिया। जब तस्मिया उससे मिलने पहुंची तो उसने उसे प्यार और जीवन भर साथ देने का वादा करके उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। आदी के दोस्तों को जब यह बात पता चली तो उन लोगों ने मिलकर तस्मिया का गैंग रेप करने का प्लान बना डाला।

Also Read – CG CRIME : तीन साल से लापता युवक की मिली लाश, फैली सनसनी…

भिलाई में गैंगरेप, किशोरी ने सुसाइड नोट में प्रेमी पर लगाया हैवानियत कराने का आरोप

16 फरवरी को आदी ने तस्मिया को अकेले होने की बात बोलकर अपने कमरे में बुलाया। उसके बाद वहां उसके दोस्त पहुंच गए और इसके सभी ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर उसके साथ गैंगरेप किया। इस घटना से तस्मिया इतनी टूट गई की उसने पूरी सच्चाई अपने भाई और मां को बताई। इसके बाद 18 फरवरी की दोपहर जब घर में कोई नहीं था तब तस्मिया पंखे से फंदा बनाकर झूल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button