Chhattisgarhछत्तीसगढ
CG Naxal Encounter: एक साथ 31 नक्सली ढेर, छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन

CG Naxal Encounter: नक्सलवाद के खिलाफ चल रही आखिरी जंग में सुरक्षाबलों को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में भीषण मुठभेड़ के दौरान एक साथ 31 नक्सलियों को मार गिराया गया है। ऑपरेशन के दौरान 2 जवान भी शहीद हो गए, जबकि 2 अन्य जख्मी हैं। हाल के समय में यह सबसे बड़ा ऑपरेशन बताया जा रहा है, जिसमें इतनी बड़ी संख्या में नक्सली खत्म कर दिए गए।
जिला बीजापुर के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के अंतर्गत जंगलों में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए। सर्च ऑपरेशन जारी है। आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने ये जानकारी दी है।
CG Naxal Encounter: एक साथ 31 नक्सली ढेर, छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन
केंद्र सरकार 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने का ऐलान कर चुकी है। हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ में दर्जनों नक्सलवादी मारे जा चुके हैं।