मनोरंजनअपराधभारत

म्यूजिक कंपोजर Pritam Chakraborty के ऑफिस से हुई 40 लाख की चोरी, Staff Boy हुआ फरार, FIR की दर्ज

म्यूजिक कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती को लेकर हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जिसकी वजह से वह जबरदस्त चर्चा में बने हुए हैं। प्रीतम के ऑफिस से 40 लाख की चोरी हो गई है और इस बारे में जानकारी मिलते ही म्यूजिक कंपोजर के मैनेजर ने यह मामला पुलिस में दर्ज करवाया और पुलिस अपनी स्पेशल टीम के साथ आरोपी की तलाश में जुट गई है। मशहूर संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती के मैनेजर ने एक ऑफिस बॉय पर 40 लाख रुपए लेकर भागने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। घटना 4 फरवरी को हुई थी। यहां जानें कैसे, कब और कहां से चोरी कर फरार हुआ ऑफिस बॉय।

प्रीतम चक्रवर्ती के घर से हुई 40 लाख की चोरी

प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक, दफ्तर से 40 लाख गायब होने के बाद प्रीतम के मैनेजर ने उस स्टाफ बॉय से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। बाद में जब उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया तो मैनेजर को शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है और उसने प्रीतम चक्रवर्ती को इसकी जानकारी दी। दरअसल, पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि म्यूजिक कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती के मैनेजर ने मुंबई के मलाड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके दफ्तर में काम करने वाले आशीष स्याल नाम के स्टाफ बॉय ने दफ्तर से 40 लाख रुपए चुराए है।

कब और कहां से हुई चोरी

पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना 4 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे की है जब प्रोडक्शन हाउस में काम करने वाला व्यक्ति 40 लाख रुपए लेकर प्रीतम चक्रवर्ती के दफ्तर पहुंचा और उनके मैनेजर विनीत छेड़ा को दिया था।  उन्होंने वह पैसा एक ट्रॉली बैग में रख दिया और प्रीतम के घर चले गए क्योंकि उन्हें कुछ डॉक्यूमेंट पर प्रीतम के सिग्नेचर लेने थे।

म्यूजिक कंपोजर Pritam Chakraborty के ऑफिस से हुई 40 लाख की चोरी, Staff Boy हुआ फरार, FIR की दर्ज

फिल्मी स्टाइल में चोरी कर हुआ फरार

जब वह वापस लौटे तो उन्होंने देखा की ट्रॉली बैग में पैसे नहीं है स्टाफ से पूछने पर पता चला कि प्रीतम के घर जाने के बहाने आशीष स्याल पैसे लेकर पहले ही निकल चुके हैं। मैनेजर ने आशीष से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसने अपना फोन बंद कर लिया जब मैनेजर को एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है तो प्रीतम चक्रवर्ती से बात करने के बाद उन्होंने मुंबई के मलाड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई जहां मामला दर्ज करते हुए फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Related Articles