Chhattisgarh

आदर्श नगर वार्ड 21 से बालकी कुजूर हैं कांग्रेस प्रत्याशी, क्षेत्र में विकास के दम पर लड़ रही चुनाव

आदर्श नगर वार्ड 21 से बालकी कुजूर हैं कांग्रेस प्रत्याशी, क्षेत्र में विकास के दम पर लड़ रही चुनाव...

कोरबा – जिले के बांकी मोगरा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 21 आदर्श नगर से श्रीमती बालकी कुजूर चुनाव लड़ रहीं है,उन्हें कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया हैं। उनके पुत्र शाहिद कुजूर इससे पूर्व आदर्श नगर वार्ड के पार्षद रह चुके हैं। पूर्व में वार्ड नगर निगम अंतर्गत होने की वजह से क्षेत्रफल और जनसंख्या की दृष्टि के काफी बड़ा था, बावजूद इसके पार्षद शाहिद कुजूर द्वारा क्षेत्र में चहुमुखी विकास कार्य किए गए थे। अब जब पालिका होने की वजह से वार्ड का क्षेत्रफल और जनसंख्या सीमित हुई है तो निश्चित रूप से विकास कार्यों में तेजी आएगी। पार्षद शाहिद कुजूर के बीते 5 वर्षों के कार्यकाल का अनुभव आने वाले समय में बहुत काम आएगा। पार्षद प्रत्याशी श्रीमती बालकी कुजूर एसईसीएल कुसमुंडा से रिटायर्ड कर्मी स्वर्गीय रमनू राम कुजूर की धर्मपत्नी और वर्तमान में एसईसीएल कार्यकाल में पदस्थ राम लाल कुजूर की भाभी हैं। 

वार्डवासियों के सुख दुख में हमेशा पार्षद शाहिद कुजूर के कार्यकाल में वार्ड का हुआ विकास 

नवीन सामुदायिक भवन का निर्माण,शिव मंदिर का जीर्णोद्वार,शनिदेव मंदिर का नवनिर्माण, एसईसीएल से 5 बोर स्वीकृत कर पानी की समस्या से कॉलोनी को निजात दिलाना, सरदारनी चाल, शांति नगर में सीसी रोड, नाली का निर्माण, पूरे कॉलोनी के सड़क का नवीन डामरीकरण। इसके अलावा पार्षद शाहिद कुजूर द्वार स्वीकृत कराए गए कार्य जो इस वर्ष होने है जिसमें कुसमुंडा दाई मंदिर में नवीन छत का निर्माण, सतनाम भवन में 15 लाख रुपए से नवीन भवन, शिव मंदिर में 5 लाख रुपए की लागत से नवीन भवन। गायत्री मंदिर और आजाद चौक में एक एक सांस्कृतिक मंच का निर्माण। क्षेत्र में हर वर्ष दुर्गा पूजा में भव्य कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी के रूप में खड़े रहे वाले पार्षद शाहिद कुजूर क्षेत्र के सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यों में बेहद बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। आने वाले समय में चुनाव जीतने के बाद उनके द्वारा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु बचे हुए विविध कार्यों की पूर्ण करने  का कार्य किया जावेगा।

Back to top button