
सक्ती ग्राम पंचायत टेमर स्थित बालक प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय टेमर में 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सरपंच चंद्र कुमार सोनी ने जनपद सदस्य टंकेश्वर कुमार पटेल, आचार्य राजेंद्र प्रसाद शर्मा, चैतन्य प्रसाद पटेल, श्रीमती योगिता उपसरपंच घनश्याम पटेल, शाला विकास समिति के अध्यक्ष शिवचरण देवांगन, पारेश्वरनाथ पटेल, रामदयाल पटेल, नूतन प्रसाद देवांगन, पूर्व सरपंच शांतिबाई कंवर, नवरतन लाल जायसवाल, एकाम्बर प्रसाद पटेल तथा यादव प्रसाद देवांगन, बलभद्र पटेल, कुलदीप पटेल, खगेशपटेल, पुनी राम देवांगन, रथराम पटेल, राघव भार्गव, जगदीश सोनी, पुरूषोत्तम पटेल, तेजलाल पटेल, चैतेश्वर पटेल तथा भूतेश्वर पटेल सहित उपस्थित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया।
इस कार्यक्रम के दौरान सत्र 2024-25 के एसे प्रतिभाशाली छात्र -छात्राओं का सम्मान किया गया जिन्होंने कक्षा 5वीं, 8वीं तथा 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 80% या उससे अधिक अंक लाकर अपने माता-पिता सहित विद्यालय का नाम रौशन किया था।
इस मौके पर टेमर निवासी सुप्रसिद्ध कथावाचक आचार्य राजेंद्र शर्मा व स्व.सेवानिवृत प्रधानपाठक के नाम से सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सरपंच चंद्र कुमार सोनी ने स्कूली बच्चों सहित कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें वहीं सरपंच चंद्रकुमार ने ग्राम पंचायत टेमर के सर्वांगीण विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई है।