कोरबा – जिले में 74.08 प्रतिशत वोटिंग,पाली तानाखार में सबसे अधिक तो कोरबा में कम रहा मतदान….
कोरबा – जिले की चारों विधानसभा में बीते 17 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ। जिले के पाली तानाखार विधान सभा में वोटिंग प्रतिशत 80.38 के साथ सबसे अधिक मतदान हुआ हैं।बात करें तीन और विधान सभाओं की जिसमें क्रमशः कोरबा में 66.3 प्रतिशत, रामपुर में 76.65 और कटघोरा में 74.02 प्रतिशत रहा।