Automobile

7-सीटर Maruti Eeco ने तोड़ा बिक्री का रिकॉर्ड और बनी देश की नंबर 1 सबसे सस्ती कार लुक और फीचर्स में निकाली TATA हवा

7-सीटर Maruti Eeco ने तोड़ा बिक्री का रिकॉर्ड और बनी देश की नंबर 1 सबसे सस्ती कार लुक और फीचर्स में निकाली TATA हवा। Maruti Suzuki में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारो में Maruti Eeco का नाम सबसे ऊपर आता है। Maruti की मार्केट में हो रही लागातर बिक्री के चलते यह 7 सीटर कार हर दिन नए नए रिकॉर्ड बना रही है। ये कार 7-सीटर सबसे सस्ती कार बन गई है।




यदि Maruti Suzuki के Eeco की बिक्री पर नज़र डालें तों इस कार ने 10 लाख यूनिट्स की खरीदी के आंकड़े को पार करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

7-सीटर Maruti Eeco ने तोड़ा बिक्री का रिकॉर्ड और बनी देश की नंबर 1 सबसे सस्ती कार लुक और फीचर्स में निकाली TATA हवा

New 7-Seater Maruti Suzuki Eeco: माइलेज

Maruti Suzuki माइलेज 19.71 किमी/लीटर से 26.78 किलोमीटर/ किलोग्राम है। मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 19.71 किमी/लीटर है। मैनुअल सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 26.78 किलोमीटर/ किलोग्राम है।

New 7-Seater Maruti Suzuki Eeco: कीमत 

Maruti Suzuki के Eeco कार की कीमत ₹5,21,700 से शुरू होती है और टॉप वैरिएंट के लिए ₹8,24,700  तक जाती है। इस वैन में आपको डुअल एयरबैग के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम (EBD) देखने को मिलता है।

7-सीटर Maruti Eeco ने तोड़ा बिक्री का रिकॉर्ड और बनी देश की नंबर 1 सबसे सस्ती कार लुक और फीचर्स में निकाली TATA हवा

New 7-Seater Maruti Suzuki Eeco: इंजन

Maruti ने नयी Eeco में 1.2 लीटर K सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT पेट्रोल इंजन से साथ पेश किया है। यह इंजन 6,000 rpm पर 80.76 PS का मैक्सिमम पावर आउटपुट और 3,000 rpm पर 104.4 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करेगा। वहीं, पेट्रोल से चलने वाली Eeco का फ्यूल एफिशिएंसी 25 फीसदी ज्यादा है, जिसका माइलेज 20.20 kmpl है। 

Also read this:-Ola का मार्केट ठप्प करने आ गयी Indian बाजार में बिन रेजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के भी 70Km की रेंज देने वाली ये Okinawa Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *