रामनवमी पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा, सिंधी समाज ने किया पुष्प वर्षा के साथ स्वागत

रामनवमी पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा, सिंधी समाज ने किया पुष्प वर्षा के साथ स्वागत

देशभर में राम नवमी का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया सुबह से ही राम भक्तों की भीड़ मंदिरों में लगी रही जगह जगह प्रसाद वितरण राम भक्तों के द्वारा किया गया इस अवसर पर बिलासपुर में भी श्री वेंकटेश मंदिर से शाम को भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में एक से एक सजीव झांकियां सजाई गई जिसमें श्री भगवान रामचंद्र की राम दरबार, रामचंद्र जी, लक्ष्मण जी,भरत, शत्रुघ्न ,माता सीता,वीर हनुमान
एक से बढ़कर एक झांकियां थी साथ में छत्तीसगढ़ी लोक कला करमा नृत्य भी करते हुए आदिवासी चल रहे थे जो कि बेलतरा और कवर्धा से आए थे वह भी चल रहे थे मनमोहक कपड़े पहने हुए नृत्य करते हुए लोगों को आकर्षित का केंद्र बने रहे छोटे-छोटे राम भक्त भी राम का वस्त्र धारण कर राम का स्वरूप बनकर साथ में चल रहे थे मां काली कोलकाता वाली का भी अलग से रूप था लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था महाबली महावीर हनुमान जी की भव्य लंबी लगभग 20-25 फीट ऊंची मूर्ति भी थी जिसे राम भक्त खींचते हुए चल रहे थे पूरी शोभायात्रा में जय श्री राम जय सीता राम के जयघोष के साथ भक्तजन चल रहे थे जगह-जगह शोभायात्रा का भव्य आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया भक्तों के लिए जगह-जगह स्टाल लगाए गए शरबत , खीर, पुरी प्रसाद वितरण किए गए इस अवसर पर सिंधी समाज के द्वारा भी जूना बिलासपुर में इस शोभायात्रा का फूलों की वर्षा करके आतिशबाजी करके भव्य स्वागत किया गया राम भक्तों के लिए फल व शीतल जल की व्यवस्था की गई थी.शोभायात्रा वेंकटेश मंदिर से निकलकर सिम्स चौक, सदर बाजार, गोल बाजार, श्याम टॉकीज, मनोहर टॉकीज,
जूना बिलासपुर, गांधी चौक नगर भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पहुंची शोभायात्रा का स्वागत नगर विधायक, पूर्व विधायक व कई सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष पदाधिकारी बड़ी संख्या में राम भक्तों ने किया.सिंधी समाज मैं भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई इस पूरी शोभायात्रा को
हमर संगवारी के प्रधान संपादक फोटोग्राफर विजय दुसेजा ने कवर किया

सिंधी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे इनमें प्रमुख हैं पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के महामंत्री कमल बजाज, उमेश भावनानी, मुरलीधर नेभानी, पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कॉलोनी के अध्यक्ष जगदीश जज्ञासी, हाईटेक आर्दश पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर के अध्यक्ष श्याम हरियानी, पूज्य सिंधी पंचायत चांटिडीह के अध्यक्ष राधाकृष्ण नागदेव, पूज्य सिंधी पंचायत देवरी खुर्द के अध्यक्ष आनंद देशर, गोवर्धन मोटवानी, आनंद लालवानी, नंदलाल पुरी, सुनील आहूजा, रूपचंद चौधरी, हरदास आसवानी, राजकुमार मनसुखानी, ईश्वर निहलानी, गुरबख्श जेसवानी, कन्हैयालाल मोटवानी, चंदूलाल जंक्यानी, गवालू पाहुजा, बलराम हरियानी, विनोद लालचंदानी
बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *