Tech

6 हजार रुपये से कम में सिक्सर मारने आ गया 5000mAh बैटरी के Look में iphone की वाट लगाने itel का 5G फोन, जाने डिटेल्स  

6 हजार रुपये से कम में सिक्सर मारने आ गया 5000mAh बैटरी के Look में iphone की वाट लगाने itel का 5G फोन, जाने डिटेल्स  कम बजट में एक बढ़िया स्मार्टफोन खरीदना कुछ मुश्किल काम है। 7 हजार रुपये से कम बजट पर बड़ी बैटरी डिवाइस मिलना मौके पर चौके वाली डील हो सकती है। अगर आप भी कम बजट की वजह से एक नया फोन नहीं खरीद पा रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है।



इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर सेल चल रही है। सेल में एक सस्ता फोन खरीदा जा सकता है। इस बजट पर आप itel A70 (4GB RAM, 128GB ROM) को खरीद सकते हैं। अमेजन पर स्मार्टफोन सेल (Amazon Smartphones Sale 8-9 May) दो दिन ही चलेगी।

Also read this:-स्पोर्टी लुक में कहर बरसाने आ गई Honda CB Hornet इंडिया की पॉपुलर बाइक 65kmpl माइलेज के साथ कीमत मात्र 59,999 रूपये

itel A70 Smartphone 2024 Price and Discount offer

itel A70 की कीमत की बात करें तो अमेजन ग्रेट समर सेल में इस फोन को 6,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन पर बैंक ऑफर का फायदा भी ले सकते हैं।फोन की खरीदारी किसी भी क्रेडिट कार्ड के साथ करते हैं तो 850 रुपये तक का डिस्काउंट पाया जा सकता है।पुराना फोन देकर नए डिवाइस की खरीदारी करते हैं तो 6450 रुपये तक का डिस्काउंट पाया जा सकता है।आइटल का यह फोन डायनामिक बार डिस्प्ले के साथ आता है। इस फीचर की मदद से स्क्रीन पर बैटरी स्टेटस, इनकमिंग कॉल और अनलॉकिंग स्टेटस चेक किया जा सकता है।

itel A70 Smartphone 2024 All Featurs 

प्रोसेसर– itel A70 फोन को कंपनी Octacore प्रोसेसर के साथ लाती है।

डिस्प्ले– itel A70 में 6.56 HD+ डिस्प्ले मिलता है।

रैम और स्टोरेज– itel A70 स्मार्टफोन 64GB/128GB/256GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 4GB RAM मिलती है। itel A70 8GB मेमोरी फ्यूजन के साथ आता है, जिससे फोन 12GB RAM का बन जाता है।

बैटरी– itel A70 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। फोन में टाइप सी चार्जर का सपोर्ट मिलता है।

कैमरा– itel A70 स्मार्टफोन 13MP सुपर एचडीआर कैमरा के साथ आता है। फोन में 8MP पोर्ट्रेट सेल्फी कैमरा मिलता है।

Also read this:-32MP सेल्फी कैमरा और 5500mAh की बड़ी बैटरी के साथ इंडिया में अपने Look से आग लगाने आ गया OnePlus का 5G न्यू लांच मोबाइल, जाने कीमत 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *