52 पत्ती के शौकीनों को पुलिस ने धरा..जुआ एक्ट के तहत की गई कार्रवाई

 

जगदलपुर inn24 उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय  जितेन्द्र सिंह मीणा, के नेतृत्व में एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय  विकास कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। एवं जुआ, सटटा पर प्रतिबंध व प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी प्रशिक्षु रविन्द्र कुमार मीणा ( भापुसे) के नेतृत्व में दिनांक 02/07/2023 को जरिये मुखबीर सुचना मिला कि ग्राम तुरेनार गैस गोदाम के पास कुछ व्यक्ति तास के 52 पत्ते से रूपये पैसे का दांव लगाकर हार-जीत का जुआ खेल रहे है कि सुचना पर मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया और जुआ खेलते हुये जुआरियो को पकडे जिनसे नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम (1) कुशदेव नेताम पिता स्व. सुधराम नेताम उम्र 45 साल जाति माहरा साकिन ग्राम तुरेनार मांझीपारा थाना नगरनार जिला बस्तर (छ0ग0) (2) सोमनाथ बघेल पिता सोनुराम बघेल उम्र 23 साल जाति भतरा साकिन ग्राम तुरेनार पटेलपारा थाना नगरनार जिला बस्तर (छ0ग0) का रहने वाले बताये उक्त जुआरियो के पास एवं फड से कुल नगदी रकम 2500 /- रूपये, 02 नग मोबाईल जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 101 / 2023 धारा 13 जुआ एक्ट छ0ग0 जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 05 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु रविन्द्र कुमार मीणा (भापुसे), सउनि हरवान सिंह, प्र0आर0 155 अहिलेश नाग, प्र0आ0 543 दुकसिंह नरेटी, प्र०आर० 183 विजय भगत, सैनिक सत्यनारायण नाग का विशेष योगदान रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *