पैसों के लालच में छत्तीसगढ़ से बिहार पहुंची 41 नाबालिग, जबरदस्ती देह व्यापार में धकलने वाले 5 दलाल गिरफ्तार, वापस लाने के लिए तैयारी

Raipur : छत्तीसगढ़ की 41 नाबालिग लड़कियों को बिहार के रोहतास जिले के रेड लाइट एरिया से बरामद किया गया है। इस बड़े ऑपरेशन में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो लड़कियों को ऑर्केस्ट्रा में डांस कराने के नाम पर बहला-फुसलाकर देह व्यापार में धकेल देते थे। यह अपराध करीब दो साल से चल रहा था।
पुलिस को जानकारी मिली जिसके आधार पर टीम बनाकर बिहार के रोहतास जिले के रेड लाइट एरिया में दबिश दी। पुलिस ने जहां से देह व्यापार में धकेले गए युवतियों को आरोपियों के चुंगल से छुड़ाया, जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए दलाल 30 से 40 हजार रुपये देने का लालच देकर गरीब और असहाय लड़कियों को फंसाते थे। इसके बाद उन्हें रेड लाइट एरिया में बेच दिया जाता था, जहां उनसे जबरन देह व्यापार करवाया जाता था। पुलिस ने बताया की यह अपराध करीब दो साल से चल रहा था।
रोहतास के एसपी की विशेष टीम ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया। कार्रवाई के बाद सभी 41 नाबालिग लड़कियों को सासाराम स्थित बाल कल्याण समिति में भेजा गया है, जहां उनकी सुरक्षा और पुनर्वास की व्यवस्था की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। लड़कियों को उनके परिवार तक सुरक्षित पहुंचाने की प्रक्रिया चल रही है। इस मामले में मानव तस्करी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश होने की संभावना है।