Chhattisgarhछत्तीसगढ

बिजली विभाग के खाते से 31 लाख की चोरी, दो कर्मचारियों पर शक

रायपुर : दो विद्युत कर्मियों ने कंपनी के बैंक एकाउंट से 12 दिनों में 31 लाख रूपए पार कर दिए। डगनियां मुख्यालय के प्रबंधक की रिपोर्ट पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। विद्युत सेवा भवन डगनिया में पदस्थ प्रबंधक राजेश कुमार ताती (46) ने कल रात सरस्वती नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया।

CCTV में कैद हुआ बुर्के वाला चोर: राजधानी के शोरूम में घुसकर गल्ले से किया 30 लाख रूपये पार, फिर छत से रस्सी के सहारे हुआ फरार

पुलिस के मुताबिक रजबंधा मैदान स्थित बैंक आफ इंडिया में विद्युत कंपनी का एकाउंट है। उसी के माध्यम से कंपनी के लेनदेन होते हैं । इस एकाउंट से एक माह पूर्व बीते 1-12 मार्च के बीच 17 चैक के जरिए 31 लाख 11300 रूपए निकाल लिए गए ।

कुक को 1 करोड़… अपने स्टाफ, कुत्ते के लिए कितना छोड़ गए रतन टाटा, आप भी करेंगे सलाम

बिजली विभाग के खाते से 31 लाख की चोरी, दो कर्मचारियों पर शक

यह रकम इन बारह दिनों में अलग अलग तिथियों में निकाला। मामले की विभागीय जांच के बाद राजेश ताती ने दो कर्मियों चंदन दास, अमित महतो पर धारा 318-4,3-5 के तहत मामला दर्ज कराया है।