2000 के नोट हुए बंद,आरबीआई ने जारी किए आदेश, जल्द बदल वाले नोट
![](https://inn24news.in/wp-content/uploads/2023/05/images-2023-05-19T192448.682.jpeg)
केंद्रीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को 2000 रुपये (2000 Rupees Note) के नोट को चलन से बाहर करने का फैसला सुनाया है। आरबीआई ने इसको लेकर एक एडवाइजरी भी जारी की है। जिसमें बैंकों को किसी भी कस्टमर को 2000 के नोट ना देने की सलाह दी है। रिजर्व बैंक का ये आदेश 19 मई 2023 से लागू हो गया है। हालांकि 30 सितंबर तक 2000 रुपए के नोट वैध रहेंगे।
200 के नोट चलन से बाहर तो किए गए हैं लेकिन इसको लेकर किसी को भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आरबीआई ने साफ किया कि अभी 2000 का नोट भारत की वैध मुद्रा है। जिसके पास ये नोट हैं, वो 30 सितंबर तक बैंकों में जमा कर सकते हैं।
2016 नवंबर के बाद चलन में आए थे ये गुलाबी नोट
बता दें इससे पहले पिछली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की पिछली सरकार में 8 नवंबर 2016 को आरबीआई ने अचानक देर रात 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने का फैसला सुनाया था। ये जानकारी स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 की रात देश को संबोधित करते हुए ये फैसला सुनाया था। भारत में 2000 रुपये (2000 Rupees Note) के नए नोट् प्रचलन में आए थे। आइए आखिर ऐसा क्या हुआ जो अचानक आरबीआई ने2000 के नोट चलन से बाहर करने का निर्णय लिया।
कोरोना काल से ही बंद हो गई थी छपाईनोटबंदी के दौरान जारी किए गए गुलाबी रंग के 2 हजार रुपये के नोट मार्केट लंबे समय से गायब है। 2018 के बाद इनका चलन धीरे-धीरे कम होता गया ये नोट केवल 20016 से 2017 तक ही सबसे अधिक चलन में रहे। इस वित्तीय वर्ष में 2000 के 33,630 लाख नोट चलन में थेal
Also Read:Job News: 10वीं पास के लिए रेलवे में कई पदों पर निकली भर्ती, जानिए डिटेल्स..
.