Tech

200 मेगापिक्सल कैमरा क़्वालिटी के साथ आया Redmi का Smartphone मोबाईल ख़रीदने के लिए उमड़ी भीड़

200 मेगापिक्सल कैमरा क़्वालिटी के साथ आया Redmi का Smartphone मोबाईल ख़रीदने के लिए उमड़ी भीड़ Redmi Note 13 Ultra Smartphone, जो भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च हो सकता है। जानकार मानते हैं कि कंपनी आने वाले समय में जल्द ही बाजार में Redmi Note 13 Ultra Smartphone लॉन्च कर सकती है इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी कैमरा क्वालिटि होगी।




स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए हैंडसेट केवल फोन नहीं होता है बल्कि वह लोगों के जीवन से जुड़ा खास गैजेट होता है, अब लोग अलग से कैमरा लटका कर चलने से परहेज करने लगे हैं क्योंकि उनके फोन में ऐसे-ऐसे शानदार कैमरे होते हैं जो DSLR को भी मात देने में सक्षम होते हैं।

200 मेगापिक्सल कैमरा क़्वालिटी के साथ

कैमरा की बात करें तो तंपनी इसमें इस कीमत पर बड़े से बड़े फोन को टक्कर देने के लिए 200 मेगापिक्सल का पावरफुल प्राइमरी कैमरा दे सकती है. इसके अलावा इस फोन में 64 मेगापिक्सल का अल्ट्रावायलेट सेंसर के साथ दूसरा और 12 मेगापिक्सल का एक सपोर्टेड सेंसर वाला कैमरा इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का एक माइक्रो सेंसर लगा कैमरा दे सकती है।

यह भी पढ़े : Redmi का ये मोबाईल दिलों में राज करने आया 7000mAh की बैटरी और 200MP कैमरा के साथ

AMOLED डिस्प्लै और प्रोसेसर

Note 13 Ultra Smartphone मे 6.7 इंच का Full HD+Super AMOLED Display‌ देखने को मिलेगा जो 120hz रिफ्रेश रेट के साथ होगा।  Octa core snapdragon 950+ G‌ 5G‌ प्रोसेसर दिया जा सकता है। Note 13 Ultra Smartphone मे 6.7 इंच का Full HD+Super AMOLED Display‌ देखने को मिलेगा जो 120hz रिफ्रेश रेट के साथ होगा।

यह भी पढ़े : 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ 8000mAh की दमदार बैटरी वाला Vivo का तगड़ा 5G फोन लॉन्च

भारतीय बाजार में आएगा उस समय इसकी संभावित कीमत लगभग 15999 हो सकती है। कम बजट के फोम की बाजार में सबसे ज्यादा डिमांड है इसके देखते हुए कंपनी इस फोन को कम बजट में बाजार में उतार सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *