AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

CG News : छत्तीसगढ़ से चलने वाली 19 ट्रेनें 14 से 17 अप्रैल तक रहेंगी रद्द, देखें शेड्यूल

रायपुर : रेलवे प्रशासन की ओर से अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के सिलयारी-माढर रेलवे स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग का काम किया जाएगा। इस बीच 14 से 17 अप्रैल तक 19 ट्रेनों को रद्द किया गया है। साथ ही दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी और एक ट्रेन बीच में ही रद्द रहेंगी।





लेवल क्रोससिंग पर गर्डर लौंचिंग से आने वाले दिनों मे सड़क मार्ग उपयोगकर्ता को ट्रेन परिचालन के दौरान लेवल क्रॉसिंग गेट पर रुकने की अवश्यकता नहीं होगी। इसी प्रकार इससे रेल परिचालन भी निर्भय और संरक्षित होगा। इस अधोसंरचना विकास काम से ट्रेन यात्रियों को यात्रा में बाधा दल सकता है।

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

    1. 14 और 15 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी
    2. 14 अप्रैल को रायपुर से चलने वाली 08725 रायपुर–दुर्ग  मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी
    3. 14 अप्रैल को दुर्ग से चलने वाली 08726 दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी
    4. 15 और 16 अप्रैल को रायपुर से चलने वाली 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी
    5. 14 और 15 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी
    6. 15 और 16 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी
    7. 15 और 16 अप्रैल को रायपुर से चलने वाली 08275  रायपुर-जूनागढ़ साईडिंग पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी
    8. 16 और 17 अप्रैल को जूनागढ़ साईडिंग से चलने वाली 08276  जूनागढ़ साईडिंग-रायपुर पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी
    9. 16 और 17 अप्रैल को रायपुर से चलने वाली 08280 रायपुर-कोरबा पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी
    10. 15 और 16 अप्रैल को कोरबा से चलने वाली 08279 कोरबा-रायपुर पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी
    11. 15 और 16 अप्रैल को रायपुर से चलने वाली 08267 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी
    12. 16 और 17 अप्रैल को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)- रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी
  1. 16 और 17 अप्रैल को रायपुर से चलने वाली 08262 रायपुर-बिलासपुर पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी
  2. 14 अप्रैल को टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  3. 16 अप्रैल को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  4. 14 और 15 अप्रैल को कोरबा से चलने वाली 18239 कोरबा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  5. 15 और 16 अप्रैल को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 18256 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  6. 14 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  7. 16 अप्रैल को मुंबई से चलने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस रद्द रहेगी

दूसरे रूट से चलने वाली ट्रेनें

  1. 14 अप्रैल को बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी- जबलपुर-नैनपुर-गोंदिया होकर चलेगी यह गाड़ी कटनी एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी
  2. 15 अप्रैल को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- नैनपुर- जबलपुर- कटनी होकर चलेगी यह गाड़ी कटनी एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी

CG News : छत्तीसगढ़ से चलने वाली 19 ट्रेनें 14 से 17 अप्रैल तक रहेंगी रद्द, देखें शेड्यूल

बीच में रद्द होने वाली ट्रेन

  1. 15 और 16 अप्रैल को गोंदिया एवं झारसुगुड़ा से चलने वाली 08861/08862 गोंदिया- झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू  पैसेजर स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *