अधिवक्ता संघ सक्ती के शपथ ग्रहण समारोह हाईकोर्ट जज हुए शामिल
जिला ब्यूरो सक्ती_ महेन्द्र कर्ष
एक सफल वकील होने के लिए आपके भीतर आत्मविश्वास होना जरूरी है यह बात छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी ने अधिवक्ता संघ शक्ति के शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि के आसंदी से कहते हुए बताया कि यह आत्मविश्वास आपके भीतर विधि के ज्ञान से आता है इसलिए सभी अधिवक्ताओं को विधि के क्षेत्र में निरंतर अध्ययन व अद्यतन होना जरूरी है।आज उन्होंने दार्शनिक अंदाज में आगे बताया कि नकारात्मकता से परे सकारात्मकता को आत्मसात कर हम अपने जीवन को सहज सरल तथा सफल बनाएं, तो वहीं न्यायमूर्ति नरेश कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि वकालत के व्यवसाय में भी जूनियर्स सीनियर्स परस्पर गुरु शिष्य परंपरा को कायम रखें तो निश्चय ही आदर्श व्यवसाय के रूप में फलीभूत होगा ।उन्होंने अपने अपर जिला न्यायाधीश सक्ती के कार्यकाल का स्मरण करते हुए कहा कि आज उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति के रूप में आपके बीच हूं तो इस मंजिल तक पहुंचने में आप सबका कहीं न कहीं योगदान है जिसके लिए आप सबके प्रति साधुवाद व्यक्त करता हूं।
बार कौंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य शैलेंद्र दुबे ने सक्ती के अधिवक्ताओं से अपने संबधों की चर्चा करते हुए बताया कि आप सभी का स्नेह वकालत के प्रारंभिक काल से मिलता रहा है और आगे भी आप लोगों से प्रेम आशीर्वाद मिलता रहेगा।उन्होंने आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि आज के अतिथि द्वय न्यायमूर्तिगण की विद्वता पूर्ण मार्गदर्शन से अधिवक्ता संघ सक्ती का मंच धन्य हो गया है।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण करते हुए अध्यक्ष नरेश सेवक सभी अतिथियों एवम् उपस्थित गणमान्य लोगों का अभिनंदन किया तो वहीं संघ के सचिव सुरीत चंद्रा ने आयोजन को सफल बनाने सबके प्रति आभार प्रकट किया।
उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने उत्कृष्ट मंच संचालन करते हुए कहा कि आज के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी ने जहां अपने विद्वता एवम् सफल वकालत के दम पर उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के पद को हासिल किया है तो वहीं न्यायमूर्ति नरेश कुमार चंद्रवंशी ने सिविल जज से हाईकोर्ट जज तक का सफर न्यायदान के प्रक्रिया में अपने कार्यकुशलता एवम् उच्च मानदंडों का अनुसरण कर तय किया है । चितरंजय पटेल ने बताया कि अधिवक्ता संघ सक्ती केवल अच्छे वकालत के लिए ही नहीं जाना जाता बल्कि संघ के सदस्य स्व चंद्रनाथ सेवक, स्व कार्तिक राम परमार, अशोक कुमार साहू, विजय कुमार साहू, प्रकाश कुमार कसेर ने न्यायिक सेवा में चयनित होकर संघ का नाम रोशन किया है तो वहीं सक्ती जिले के पावन धरा में शिक्षित चंद्रभूषण पटेल, छविलाल पटेल, स्व नृत्यंजय सिंह पटेल, स्व माधव पटेल, कुमुदिनी सिंह, नानू गबेल, पूजा चंद्रा ने भी न्यायिक सेवा में अपनी पहचान बना कर हम सबको गौरवान्वित किया है।
आज कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि गण के द्वारा विद्यादायिनी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। पश्चात अतिथियों का अधिवक्ता संघ के सदस्यों एवम न्यायिक अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ, माल्यार्पण एवम बेच लगाकर स्वागत किया। साथ ही समापन पर अभ्यागतों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। आज के आयोजन को सफल बनाने अधिवक्ताओं के साथ न्यायिक एवम प्रशासनिक कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता रही। विदित हो कि अधिवक्ता संघ के इतिहास में प्रथम बार इस भव्य आयोजन में जिले भर से अधिवक्ता, गणमान्य नागरिक एवम् मीडिया के साथियोंं की गरिमामय उपस्थिति रही ।