AAj Tak Ki khabarChhattisgarhExclusiveLife StyleNational

17 साल का छात्र जिम में ट्रेड मिल पर दौड़ते हुए बेहोश होकर गिरा, मौत

छत्तीसगढ – प्रदेश की राजधानी रायपुर की एक जिम में बीते बुधवार की सुबह ट्रेड मिल पर दौड़ते समय 17 साल का छात्र बेहोश होकर गिर पड़ा । अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र का नाम सत्यम राहंगडाले उम्र 17 वर्ष पिता सुभाष राहंगडाले, निवासी धन लक्ष्मी नगर है। मृतक घर का बड़ा बेटा था। पिता का मसाले का व्यवसाय हैं। सत्यम ने 1 मई को ही जिम जॉइन की थी। जिसकी अकस्मात हुई मौत की वजह सामने नहीं आ सकी हैं। डॉक्टरों का अनुमान है छात्र का हार्ट फेल हो गया। हालांकि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगी। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया, परिजन शव लेकर पैतृक घर बालाघाट चले गए हैं। सत्यम के दोस्त रंजीत कुमार ने बताया कि दोनों इस साल 10वीं पास हुए हैं। मंगलवार रात हम दोनों साथ में ही थे। घूमने के बाद घर चले गए। सत्यम को बॉडी बनाने का शौक था। वह किसी तरह का नशा नहीं करता था। वह किसी तरह प्रोटीन पावडर भी नहीं लेता था। हालांकि वह शरीर से थोड़ा कमजोर था। जिम मालिक दीपक सिंह ने बताया सत्यम ने जिम में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था। वह कभी-कभी ही जिम आता था। कुछ देर एक्सरसाइज करने के बाद चला जाता था। वह रोज जिम नहीं आता था। उसका भाई रोज जिम करता है। इसलिए सत्यम के संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं हैं। वह खुद से एक्सरसाइज करता था। वह ट्रेनर से भी कुछ नहीं पूछता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *