14 वर्षीय किशोर अंकित को बस्तर पुलिस ने 6 वर्ष बाद ढूंढ निकाला…2017 को बोधघाट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी… परिवार उम्मीद छोड़ चुका था बस्तर पुलिस ने लौटाई खुशी…

रविंद्र दास
जगदलपुर inn24.उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा लापता हुए गुम इंसानों को ढूंढ निकालने की कार्यवाही किया जा रहा है। ज्ञात हो कि प्रार्थी श्री लाल वर्मा पिता समयलाल वर्मा 49 वर्ष निवासी वर्गीस कॉलोनी जगदलपुर जो अपने भतीजे अंकित कुशवाहा उम्र 14 वर्ष को मध्यप्रदेश से अपने घर लाकर पढ़ाई करवा रहा था प्रार्थी सपरिवार उज्जैन मंदिर 05.07.2017 को महाकाल दर्शन के लिये गये थे उस दौरान अंकित कुशवाहा घर पर अकेला था जब मंदिर दर्शन कर दिनांक 27.07.2017 को वापस आये तो अंकित कुशवाहा घर पर नहीं था काफी खोजबीन करने उपरांत नहीं मिलने पर के दिनांक 03.08.2017 थाना बोधघाट में रिपोर्ट दर्ज करने पर अपराध क्रमांक 238 / 2017 धारा 363 भादवि० कायम कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना के गुम इंसान अंकित कुशवाहा के मोबाईल नम्बर, बैंक स्टेटमेंट के आधार पर ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा था पुलिस द्वारा अंकित के आधार कार्ड से लिंक बैंक खातों की जानकारी लिये जाने पर कोटक महिन्द्रा बैंक में खाता खुलने की जानकारी प्राप्त होने पर कोटक महिन्द्रा बैंक जानकारी प्राप्त कर एवं आधार कार्ड अपडेट होने की सूचना मिलने पर अंकित के वर्तमान मोबाईल नम्बर की जानकारी प्राप्त कर सायबर सेल से तकनीकी सहायता प्राप्त कर अंकित कुशवाहा के एक्जेक्ट लोकेशन की जानकारी होने पर पता चला कि अंकित बादशाह नाम के व्यक्ति के पास कैटरिंग का काम करता है पाण्डेसरा पुलिस (गुजरात) की सहायता प्राप्त कर सूरत गुजरात से लेकर बोधघाट लाकर पूछताछ कर प्रकरण के प्रार्थी श्रीलाल वर्मा को उनका पुत्र अंकित कुशवाहा को सुपुर्द किया गया।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :- निरी0 दिलबाग सिंग थाना प्रभारी बोधघाट, नरेन्द्र यादव सहा0उप निरी0 विश्वराज
प्र०आर०पवन श्रीवास्तव आर० – धमेन्द्र ठाकुर गौतम सिन्हा (सायबर सेल)