रातो-रात 12th फेल एक्ट्रेस मेधा शंकर बनी नेशनल क्रश हॉटनेस और क्यूटनेस में रश्मिका मंदना और तृप्ति डिमरी को भी छोटा पीछे देखे वायरल तस्वीरें
रातो-रात 12th फेल एक्ट्रेस मेधा शंकर बनी नेशनल क्रश हॉटनेस और क्यूटनेस में रश्मिका मंदना और तृप्ति डिमरी को भी छोटा पीछे देखे वायरल तस्वीरें। साउथ फिल्म इंडस्ट्री से आई एक एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई। ‘पुष्पा’ फिल्म के बाद से उन्हें नेशनल क्रश कहा जाने लगा। लेकिन फिल्म ‘एनिमल’ के बाद यह उपनाम तृप्ति डिमरी को मिल गया।
रातो-रात 12th फेल एक्ट्रेस मेधा शंकर बनी नेशनल क्रश हॉटनेस और क्यूटनेस में रश्मिका मंदना और तृप्ति डिमरी को भी छोटा पीछे देखे वायरल तस्वीरें
फिर एक फिल्म ऐसी आई जिसकी एक्ट्रेस रातों रात स्टार बन गई और नेशनल क्रश का टैग उस एक्ट्रेस को चला गया। यह वह एक्ट्रेस है जिनकी फिल्म ने 20 करोड़ के बजट में दुनियाभर में 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसके बावजूद, दो महीने बाद भी इस फिल्म का जलवा सिनेमाघरों में बरकरार है।
Who is the new national crush?
हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘12th फेल’ की एक्ट्रेस मेधा शंकर की, जिन्होंने 12वीं फेल में श्रद्धा जोशी का किरदार निभाया है। ‘12th फेल’ में उनकी एक्टिंग देखने के बाद से लोग उन्हें नेशनल क्रश कहने लगे हैं। इस बीच मेधा की एक बचपन की तस्वीर खूब वायरल हो रही है। तस्वीर में उनकी क्यूटनेस का अंदाजा लगाया जा सकता है। साल 2016 में एक्टिंग डेब्यू करने वाली मेधा शंकर शादिस्तान, बेकघम पैलेस, दिल बेकरार और 12वीं फेल में नजर आ चुकी हैं। वहीं इस लेटेस्ट फिल्म की वजह से उनकी फैन फॉलोइंग भी सोशल मीडिया पर बढ़ रही है।
12th fail actress medha shankar viral photos
फिल्म ‘12th फेल’ जो 27 अक्टूबर 2023 को रिलीज हुई, उसका निर्देशक विधू विनोद चोपड़ा ने किया है। इसमें विक्रांत मैसी, मेधा शंकर, संजय बिश्नोई, और हरीश खन्ना जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। फिल्म को पॉजीटिव रिव्यू मिले हैं। यह विश्वभर में 66.58 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है। इसके बाद, इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी देखा जा सकता है, और इस पर चर्चा हो रही है।