10 गुम हुए इंसानों के मामलों में बोधघाट पुलिस की बड़ी कामयाबी.. .
जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास )बोधघाट पुलिस द्वारा कुल 10 गुम इंसान के मामलों गुम इंसान को ढूंढकर किया गया दस्तयाब ।गुम इंसान के मामलों में वर्ष 2018 का 01 प्रकरण, वर्ष 2020 का 01 प्रकरण, वर्ष 2021 के 02 प्रकरण, तथा वर्ष 2023 के 06 प्रकरण में गुम इंसान का पता तलाश कर किया गया दस्तयाब । गुम इंसानों में से 02 पुरुष तथा 08 महिलाएं है। गुम इंसानों में जिला जयपुर से 01 जिला धमतरी (०) से 01 जिला दुर्ग) से 01 जिला जबलपुर / खंडवा (म0प्र0) से 02, दीगर राज्य उडीसा जिला कालाहांडी से 02, राजस्थान जिला सीकर/विना से 02, दिल्ली (पिलकुआं यूपी से 01 थाना परपा का भी 01 गुम इंसान का मामला भी किया गया दस्तयाब । > अब तक के किये गुम इंसान दस्तयाब मामलों में एकमुश्त सर्वाधिक 10 मामलों में गुम इंसानों को पता तलाश कर दस्तयाब करने में बोधघाट पुलिस को मिली सफलता ।उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा गुम इंसानों को पता तलाश कर दस्तायाब कार्यवाही किया जा रहा है। ज्ञात हो कि वर्ष 2018 से 2023 तक के कुल 10 मामलों के गुम इंसान की डायरी में गुम इंसानों के संबंध में परिवारजनों से सूचना व सायबर सेल से लोकेशन संबंध जानकारी प्राप्त कर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक कविता धुर्वे के नेतृत्व में थाना बोधघाट की पुलिस टीम द्वारा जगदलपुर से 01 जिला धमतरी (छ0ग0) से 01, जिला दुर्ग (छ0ग0 ) से 01 जिला जबलपुर / खंडवा (म0प्र0) से 02, दीगर राज्य उडीसा जिला कालाहांडी से 02, राजस्थान जिला सीकर / डिडवाना से 02, दिल्ली (पिलकुआं) यूपी. से 01 गुम को पता तलाश कर दस्तायाब किया गया है। गौरतलब है गुम इंसानों में 02 पुरूष व 08 महिलाओं को छत्तीसगढ़ सहित सीमावर्ती राज्य उड़ीसा व मध्यप्रदेश सहित राजस्थान व उत्तरप्रदेश में जाकर गुम इंसानों की दस्तयाबी करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। कुल 10 मामलों में से 01 मामला थाना परपा से संबंधित होने से दस्तायाब कार्यवाही सहित मामले की डायरी थाना परपा को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंपी गई। महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी / कर्मचारी:-निरीक्षक कविता धुर्वे, दिलबाग सिंह प्र0आर0 लवण पानीग्राहीम0आर0 महेश्वरी साहूकैमस्कैन से स्कैन किया गया!