07 वर्षिय नबालिक बालिका को दुष्कर्म करने वाले आरोपी को थाना सारागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी दीपक सूर्यवंशी उम्र 26 साल निवासी अफरीद थाना सारागांव आरोपी द्वारा दुष्कर्म कर हो गया था फरार आरोपी के विरूद्ध धारा 376 क, ख, 377 भादवि एवं 4 पोस्को एक्ट के तहत की गई कार्यवाही नबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुयें त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

जांजगीर चाम्पा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दिनांक 13.08.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी 07 वर्षिय नबालिक लड़की को आरोपी दीपक सूर्यवंशी उम्र 26 साल निवासी अफरीद द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ सुनसान जगह में ले जाकर दुष्कर्म किया, किसी तरह से पीड़िता वहां से भाग कर घर आयी और डरे सहमें उपरोक्त बातों को अपने माता पिता को बताई कि सूचना पर थाना सारागांव में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 111 / 2023 धारा 376 क ख 377 भादवि एवं 4 पोस्को एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान मुखबीर सूचना मिला कि *आरोपी अपने घर में छुपा है जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ कर हिरासत में लेकर* पूछताछ किया गया जो जुर्म स्वीकार कियें।
आरोपी दीपक सूर्यवंशी उम्र 26 साल निवासी अफरीद के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर दिनांक 17.08. 2023 का न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव बैरागी, प्रआर राजेश कोसले, महिला प्रआर पुष्पलता साहू, आरक्षक आशुतोष कर्ष, सोमेश शर्मा, सुनिल रमन का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *