धारदार हथियार लेकर लोगों को डराने धमकाने वाला युवक गिरफ्तार..
जगदलपुर inn24( रविंद्र दास) उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 17.08.2023 को मुखबीर सूचना के आधार उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सिंह (भा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट के नेतृत्व में बोधघाट पुलिस टीम द्वारा आरोपी सूरज उर्फ गडरा पिता सुशील मंडावी निवासी गांधी नगर वार्ड, जगदलपुर को बुद्ध मंदिर के सामने से धारदार हथियार चाकू को लहराकर आम जनता में भय कारित करने वाले उक्त युवक को पकड़ा गया। जिसे गवाहों के समक्ष समक्ष धारदार हथियार को जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध थाना बोधघाट 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड में माननीय न्यायालय भेजा गया।महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी . निरीक्षक दिलबाग सिंह, थाना प्रभारी बोधघाट,