होली पूर्व शहर में बस्तर पुलिस की कार्यवाही ..अवैध रूप से शराब सेवन करते पाये गये युवक ,शहर के अलग-अलग स्थानो से पकड़े गये , पाॅच आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत् कोतवाली पुलिस की कार्यवाही..
जगदलपुर..उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वो पर कार्यवाही किया जा रहा है। इसी कडी में आगामी 08 मार्च को होली त्यौहार के मद्देनजर शहर में अवैध रूप से शराब सेवन कर रहे शराबियों पर कार्यवाही किया गया है।
ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ युवको के द्वारा अवैध रूप से शराब सेवन की जा रही है। सूचना पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू, के नेतृत्व में थाना स्टाफ उपनिरीक्षक रनेश सेठिया, सउनि0 नीलाम्बर नाग,आरक्षक थनेन्द्र सिन्हा,संतु बंजारे, विनोद खेस एवं सहदेव मरकाम के टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर घेराबंदी कर,सात व्यक्तियों को शराब पीते हुये मय अंग्रेजी शराब के पकडा़ गया जिनसे पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम राम यादव, रोहन पानीग्राही, अनिल कश्यप, चंद्र प्रकाश यादव एवं मनोज सूर्या निवासी डोगाघाट बीजाभाटा व संतोष ठाकुर निवासी डोंगरीगुड़ा कुदालगांव और सागर ठाकुर निवासी लालबाग लाल बहादुर शास्त्री वार्ड जगदलपुर का होना बताये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 36 (च) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।