AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

हायर सेकंडरी स्कूल लवसरा_सक्ती में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस आयोजित…

ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर 

आज पाश्चात्य प्रभावित शैक्षिक वातावरण में विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के अलावा भारतीय संस्कृति व परंपराओं के साथ कानून की शिक्षा दिया जाना समयानुकूल व अपरिहार्य है, यह बात राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के प्रदेश अध्यक्ष व उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताते हुए विद्यालय के गुरुजनों से आग्रह किया कि आप बच्चों में शिक्षा के माध्यम से भारतीय दर्शन अर्थात वसुधैव कुटुंबकम् का भाव जागृत करें ताकि समाज में भाई_चारा के भाव के साथ जीवनचर्या में आपसी कटुता और वैमनस्य से परे अपराध मुक्त समाज के पुनर्निर्माण में आपका योगदान सुनिश्चित हो।

आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लवसरा में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के मुख्य वक्ता के आसंदी से अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने आग्रह किया कि हम सब मिलकर व्यर्थ विवाद और अपराध से परे शांत, सुखी और समृद्धशाली भारत की रचना में अपनी भूमिका अदा करें।

इस अवसर पर डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल सत्य नारायण सिंह ने बच्चों को मोटर वाहन कानून की जानकारी देते हुए कहा कि कि विद्यार्थी बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाएं तो वहीं शिक्षकगण बच्चों को पाठ्यक्रम के साथ ही कानून की प्रारंभिक जानकारी भी अवश्य प्रदान करें।

असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल त्रिभुवन जांगड़े ने पॉक्सो एक्ट व साइबर क्राइम की चर्चा करते हुए विद्यार्थियों से मोबाइल के दुष्प्रभाव के प्रति सचेत किया तो वहीं अस्सिटेंट डिफेंस काउंसिल विष्णु अग्रवाल ने बताया कि संविधान में सबको न्याय पाने हेतु स्वयं की प्रतिरक्षा का अधिकार है इसलिए विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से असमर्थ, असहाय और वांछित व्यक्ति को हम डिफेंस काउंसिल निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए हमेशा तत्पर हैं।

कार्यक्रम के शुभारंभ में विद्यालय के विद्यार्थियों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तो बहनों ने स्वागत गीत गाकर मन मोह लिया। इन पलों में स्वागत उद्बोधन विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती सुकृता बा ने किया तो कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता डी के साहू ने किया। कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने विद्यालय परिवार के साथ पैरा लीगल वॉलेंटियर मनीष साहू एवं प्रहलाद का सक्रिय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *