Chhattisgarh
हाथियों की चिंघाड़ से दहला इलाका.. गली-गली में मंडरा रहे गजराज, रतजगा करने को बेबस हुआ गांव.. देखिए VIDEO
गरियाबंद. साकरा गांव के गलियों में हाथी के विचरण करने का मामला सामने आया है. हाथी की चिहाड से ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है. हाथियों के इस तरह से रिहायशी इलाकों में विचरण करने के चलते ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं. फिलहाल सूचना मिलने के बाद वन अमला मौके पर मौजूद है. ग्रामीणों को घर से बाहर नहीं निकलने देने की सूचना है. पूरा मामला पाण्डुका वन परिछेत्र के साकरा गांव का है.