
हसौद तहसील क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही
डोटमा घाट से अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करने वाले दर्जनों ट्रैक्टर पर की गई कार्यवाही
जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष
सक्ती//कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनों के निर्देशन पर अवैध रेत उत्खनन परिवहन करने वाले दर्जनों ट्रैक्टर पर हसौद तहसीलदार और उनके टीम ने कार्यवाही की है आपको बता दे सक्ती जिले के हसौद तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत डोटमा के महानदी घाट पर अवैध रेत माफियों द्वारा लगातार ट्रैक्टरों से अवैध रेत का खनन व परिवहन का गोरख धंधा चला रहे थे जिसके बाद सक्ती कलेक्टर के निर्देशन पर हसौद तहसीलदार ने रेड कार्यवाही करते हुए अवैध रेत खनन व परिवहन कर रहे 14 ट्रैक्टर को पकड़ा हैं और हसौद थाना में सुरक्षार्थ में रखा गया है साथ ही सभी ट्रैक्टर वाहन पर छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 से 23 के तहत कार्यवाही की जाएगी सक्ती कलेक्टर के निर्देशानुसार जहां जहां रेत की अवैध उत्खनन व परिवहन हो रही है उन सभी क्षेत्रों में भी कार्यवाही की जाएगी
अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ड्राइवर ने बताया की
ग्राम डोटमा के चंदन चौहान नाम का व्यक्ति प्रत्येक ट्रैक्टरों से 200 से 300 की वसूली करता है अब देखना यह होगा कि ऐसे रेत माफियों के ऊपर प्रशासन कोई कार्यवाही करता है कि नहीं।