
Chhattisgarh
हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न, कुमार जयदेव हुए शामिल
छत्तीसगढ़ और ओडिशा प्रांत के सीमावर्ती ग्राम धामनाहांडी में हुआ संपन्न
जगदलपुर। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के निकट बस्तर जिले के सरहदी उड़ीसा प्रान्त के धामनाहांडी ग्राम में हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूरे विधिविधान के साथ बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न किया गया ।
छत्तीसगढ़ और ओडिशा प्रांत के सीमावर्ती में नवनिर्मित धामनाहांडी हनुमान मंदिर टेंपल कमिटी ने सुकमा जमींदार परिवार से कुमार जयदेव एवं उनके पुत्र विजित देव को नव निर्माण हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर निमंत्रण दिया था । जिसमें सुकमा जमींदार परिवार से कुमार जयदेव पुत्र विजित देव के साथ पहुंचे, उनके साथ , बस्तर राजपूत क्षत्रिय धाकड़ समाज के अध्यक्ष योगेश सिंह ठाकुर, मुकुंद हितेन्द्र ,ठाकुर रणधीर . विक्रम, रुद्र ,यश, मुरली राठौर सुकमा जिला से कपिल सिंह ठाकुर दंतेवाड़ा से पंडा ,मुकुंद एव सहित कई अन्य गणमान्य शामिल थे।