
कोरबा – बीते दिनाँक 18.08.23 को जिले के बांकी मोंगरा क्षेत्र के मैग्जीन ग्राउंड में फुटबॉल मैच बांकी मोंगरा क्षेत्र के युवा खिलाड़ी स्वर्गीय नरेश झलिया जी की स्मृति में पिछले तीन दिनों से खेला जा रहा था जिसमे जिले की 8 टीमों ने भाग लिया था ।जिसमें ज्योति क्लब ए और यूथ क्लब कोरबा के बीच फाईनल मैच खेला गया पेनाल्टी सूट आउट 2-1 से जीत हासिल किया । जिसमें ज्योति क्लब ए बांकी मोंगरा ने इस मैच को जीत लिया जिससे बांकी मोंगरा में हर्ष का माहौल बना हुआ है जीतने वाले खिलाड़ियों का स्वागत फूल मालाओं और बैंड बाजो के साथ किया गया ।।खिलाड़ी के रूप में अभिषेक गणपति दनवा पीयूष विकास भोले आयुष हेमंत रिंकू निखिल देव ज्योति क्लब ए बांकी मोंगरा के इन खिलाड़ियों ने जीत दिलाई ।।