Chhattisgarh

स्वच्छ म्यूजिकल ग्रुप ने किया पत्रकारों का सम्मान ..

Oplus_131072
जगदलपुर , inn24 (रविंद्र दास ) स्वच्छ म्यूजिकल ग्रुप जगदलपुर लगातार सामाजिक और रचनात्मक कार्यो में हमेशा अग्रणी रूप से अपनी सहभागिता निभाता रहा है , इसी तारतम्य में गत दिवस पत्रकारों का सम्मान किया गया ,
Oplus_131072
Oplus_131072
स्वच्छ  म्युजिकल ग्रुप द्वारा प्रतिदिन दलपत सागर आईलेंड मे लोगों को स्वच्छता का संदेश देते संगीत का मनोरंजन करने के साथ नव प्रतिभाओं को मंच भी प्रदान करता है जिससे वे भी अपनी कला का प्रदर्शन आम पब्लिक के सामने प्रस्तुत करते है ,स्वच्छ म्यूजिकल ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य प्रोफेसर राजीव निगम ने बताया कि इस ग्रुप की परिकल्पना उन्होंने लोगों को उनकी प्रतिभाओं को निकालने के लिए ही किया था आज हमारे ग्रुप में 10 सदस्य हैं , हमें इस बात की खुशी है कि हमारे माध्यम से कई लोग अपनी छिपी हुई प्रतिभा को निखारा है , और काफी आगे तक बढ़ चुके हैं ,श्री निगम ने बताया कि वे स्वच्छता के एंबेसडर भी हैं इस नाते उनका कर्तव्य है लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें , स्वच्छता के लिए प्रेरित करें ,
उपस्थित पर्यटकों एवं जगदलपुर वासियों से जब हमने स्वच्छ म्यूजिकल ग्रुप के संबंध में पूछा तो लोगों ने कहां आजकल जहां हर जगह पैसे देकर ही कुछ प्राप्त कर सकते हैं वहीं यहां ग्रुप के द्वारा निःशुल्क स्वच्छ निर्मल वातावरण के साथ स्वच्छता के संदेश के साथ-साथ बेहतरीन संगीत सुनने को मिलता है कई लोगों ने हमें बताया कि वह प्रतिदिन यहां शाम को केवल संगीत सुनने ही आते हैं नए-नए लोगों को सुनने में उन्हें बहुत अच्छा लगता है और जगदलपुर सहित आसपास सहित अन्य जगह से आए पर्यटकों के विचार जानने को मिलते हैं एक खुशनुमा माहौल में बहुत अच्छा तनाव मुक्त एहसास होता है सभी को यहां आना चाहिए और .यहां के वातावरण यहां के संगीत का आनंद लेना चाहिए !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *