स्कूल में मध्यान्ह भोजन बना रहे 3 बच्चे झुलसे, DEO ने जारी किया नोटिस…
जशपुर जिले के कांसाबेल विकासखंड के प्राथमिक शाला जामटोली में 3 बच्चे मध्यान्ह भोजन बना रहे थे. कुकर खोलने के दौरान तीन बच्चे भाप से झुलस गए. जिसके बाद बच्चों को उपचार के लिए कांसाबेल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां 2 बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है. वहीं पांचवीं की छात्रा नेहा सिदार की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जिला शिक्षा अधिकारी जेके प्रसाद ने बताया कि, मध्यान भोजन बनाते समय कुकर के भाप से झुलसने का मामला आया था. जिस पर जामपानी प्राथमिक शाला के शिक्षक जलेश्वर भगत प्रधान पाठक को BEO कांसाबेल सिंह के पत्र के आधार पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. घायल बच्ची की हालत अभी खतरे से बाहर है. जिला प्रशासन से बच्ची को हर तरह की मदद की जा रही है. जो बच्ची थोड़ा ज्यादा जली है उसे बर्न यूनिट नहीं होने की वजह से बेहतर उपचार के लिए रायपुर एम्स भेजा जा रहा है. जिला प्रशासन इसका पूरा खर्च उठा रहा है.