
सोनपुरी में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला सोनपुरी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम सरपंच रमशिला कंवर द्वारा बालिकाओं के तिलक कर स्वागत से किया गया। सरपंच ने बालिकाओं को पेन और फूल भेंट कर सम्मानित किया तथा समाज में बेटियों के महत्व पर प्रेरक संबोधन दिया।
विद्यालय में पढ़ाई, खेल और शिष्टाचार में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं शिवानी, सुनैना और रिया को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। शीतल, भारती, प्रिया ने सुंदर गीत और कविता प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। सेव गर्ल चाइल्ड के थीम पर साधना और वीरा ने मनमोहक चित्र बनाकर प्रदर्शन किया।
प्रधानपाठक अरुण कुमार साहू ने इस अवसर पर सभी को शपथ दिलाई कि हम बालिकाओं का सम्मान करेंगे, उन्हें शिक्षा और प्रगति के समान अवसर देंगे, और उनकी सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। बालिकाओं के चेहरों पर खुशी झलक रही थी और सभी उपस्थित लोगों ने बालिका शिक्षा और सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक अरुण कुमार साहू, अनिल कुमार कैवर्त, अर्चना सिंह, ग्राम के सरपंच रमशिला कंवर, ग्रामीणजन संतलाल कंवर, फिरतराम पटेल, गेंदबाई, कौशिल्या बाई, गोपाल यादव और विद्यार्थी उपस्थित थे। अंत में आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ।