सेवा निवृत्ति के 14 वर्षों के बाद हुआ सामान्य भविष्य निधि खाते में जमा राशि का अंतिम भुगतान.. 

 

जगदलपुर inn24.सेवा निवृत्ति के लगभग डेढ़ दशक के बाद भी वन क्षेत्रपाल जितेंद्र निहाल सिंह को उनके सामान्य भविष्य निधि खाते में जमा राशि का अंतिम भुगतान संबंधित कार्यालय वन मंडलाधिकारी बस्तर वन मंडल जगदलपुर के द्वारा नही किया गया ।जिससे जितेंद्र निहाल सिंह को मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा था ।
जब यह मामला संगठन के संज्ञान में आया तो संगठन की ओर से कार्यालय महालेखाकार रायपुर से संपर्क साधा गया। आखिर संगठन का प्रयास रंग लाया और जितेंद्र निहाल सिंह को सामान्य भविष्य निधि खाते में जमा राशि का अंतिम भुगतान कोषालय के माध्यम से करने का आदेश स्थानीय वनविभाग को महालेखाकार रायपुर से भेजा गया ।
यह जानकारी भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ बस्तर संभाग के अध्यक्ष राम नारायण ताटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
श्री ताटी ने कहा की निसंदेह यह संगठन के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है चूंकि जितेंद्र निहाल सिंह के पास सामान्य भविष्य निधि खाते की न तो मूल प्रति अथवा द्वितीय प्रति दोनों में कुछ भी उपलब्ध नहीं था जिसके कारण अंतिम भुगतान में व्यवधान उत्पन्न हो गया था ।जितेंद्र निहाल सिंह वन विभाग के अंतर्गत वन क्षेत्रपाल पद पर कार्य करते हुए 31अगस्त 2009 में बकावंड रेंज से सेवा निवृत्त हो चुके हैं ।
हमने संगठन की ओर से महालेखाकार से संपर्क स्थापित कर ऐसी परिस्थिति में भुगतान हेतु उचित मार्गदर्शन देने का अनुरोध किया गया ।
महालेखाकार द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करते हुए चाहे गए दस्तावेज संबंधित कार्यालय के माध्यम से निर्धारित प्रक्रिया के तहत कार्यालय महालेखाकार रायपुर को प्रेषित किया गया ।
जो काम डेढ़ दशक से अटका हुआ था ऐसे पेचीदा कार्य को अत्यंत अल्प समय में कराकर संबंधित को राहत दिलाने में संगठन को बड़ी कामयाबी हासिल हुई ।
प्रेस विज्ञप्ति जारी करने वालों में आई सुधाकर राव , डी रामन्ना राव ,अब्दुल सत्तार , के नागेश , एल एस नाग ,राजेंद्र पाण्डे ,विनय भूषण पाण्डे ,मुनि महेश तिवारी ,हेमंत ठाकुर ,दिनेश सिंघल ,श्रीमती नीलम जग्गी ,सरोज साहू , जयमनी ठाकुर ,वरलक्ष्मी पामभोई एवम राधा पामभोई शामिल हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *