सीएम की पत्नी कौशल्या साय ने खेली फूलों की होली, भजन गाकर लोगों को किया मंत्र मुग्ध

जांजगीर चांपा: चांपा सेवा संस्थान की तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया. इस होली मिलन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी कौशल्या साय मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुई. होली मिलन समारोह में फूलों और हल्दी की होली खेली गई और आपसी भाईचारा का संदेश दिया गया.
सीएम विष्णुदेव साय की पत्नी कौशल्या साय होली मिलन कार्यक्रम में पहुंची. वहां मौजूद महिलाओं ने उनका स्वागत किया. सीएम वाइफ ने श्रीकृष्ण और राधा रानी को हल्दी कुमकुम लगाकर होली मिलन कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने महिलाओं के साथ फूलों की होली खेली. होली गीतों और भजन पर कौशल्या साय जमकर थिरकी. सीएम की पत्नी के कार्यक्रम में रहने से महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला. सभी ने रंग गुलाल की जगह हल्दी और कुमकुम से होली खेली. सीएम की पत्नी ने श्याम भजन गाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए कौशल्या साय ने कहा कि होली का पर्व मिलजुल कर आपसी भाईचारा बढ़ाने का पर्व है. उन्होंने राज्य सरकार की योजना का जिक्र करते हुए प्रदेश में राम राज्य और सुशासन की सरकार में हर त्योहार धूमधाम से मनाने का दावा किया.
चांपा सेवा संस्था नगर की स्वचछता और प्रकृति सेवा के लिए विशेष कार्य करती है. हर साल की तरह इस साल भी संस्था के सदस्य और महिलाओं की तरफ से होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया और साफ सुथरी होली मनाने का संदेश दिया.