
जगदलपुर inn24 संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने चतुर्थ सोमवार को ओडिशा सीमा से लगे देवड़ा झाडेश्वर शिव मंदिर पहुंचकर पूजा- अर्चना कर बस्तर सहित समूचे छत्तीसगढ़ के सुख शांति समृद्धि की कामना की । दोपहर बाद जगदलपुर से पहुंचे श्री जैन ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर विधिवत पूजा की। पूजा पश्चात मंदिर परिक्रमा की और वहां पहुंचे अनेक श्रद्धालुओं से चर्चा कर उनका कुशल क्षेम पूछा। उनके साथ इंद्रावती विकास प्राधिकरण सदस्य रामशंकर राव, सरपंच संघ के संभागीय अध्यक्ष लैखन बघेल, प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) के शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अन्शुमन, सांसद प्रतिनिधि नगरनार धनुर्जय नाग समेत जगदलपुर व प्रयागराज के अन्य कांग्रेसजन मौजूद थे।