Chhattisgarh

सावन की पहली बारिश में ही प्रगति नगर जलमग्न, पोषकदास महंत ने कहा समस्या सुलझाए प्रबंधन

शेत मसीह

सावन की पहली बारिश में ही प्रगति नगर जलमग्न, पोषकदास महंत ने कहा समस्या सुलझाए प्रबंधन

कई वर्षों से लगातार बारिश के मौसम में डूबने वाले एसईसीएल दीपका के रहवासी परिसर प्रगति नगर की स्थिति जस की तस बनी हुई है । 

हर वर्ष डीवाटरिंग के नाम पर करोड़ों रुपए का ठेका निकालने और स्थानीय प्रशासन के बदाव के बावजूद भी अब तक दीपका क्षेत्र का सिविल विभाग इस समस्या का निवारण करने में नाकाम रहा है । 

पूरे मामले में एसईसीएल सांसद प्रतिनिधि पोषक दास महंत ने कहा की कई वर्षों से समस्या जस की तस बनी रहने के बावजूद भी एसईसीएल प्रबंधन अब तक इस समस्या के किसी ठोस समाधान पर नही पहुंच पाया है । देश को ऊर्जा और राजस्व के लिए कोयला निकाल कर देने वाले श्रमिकों को हर वर्ष बारिश में इसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने जानकारी देते हुए कहा की इस गंभीर समस्या का संज्ञान लेते हुए कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने एसईसीएल दीपका क्षेत्र के मुख्य प्रबंधक से संपर्क करने पर उनसे संपर्क नही हो पाया है ।

इधर गेवरा खदान में भी भारी जल सैलाब देखने को मिला,जहां कई गाड़ियां डूब गई… देखें वीडियो…

https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=dRYuWy2A0fx6eld6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *