सामने चल रहा था भोजपुरी गाना..स्टूडेंट्स दे रहे थे एग्जाम:नालंदा में 11वीं की बायोलॉजी परीक्षा का वीडियो; मोबाइल से चल रही थी चीटिंग

नालंदा में 11वीं की बायोलॉजी परीक्षा का एक वीडियो सामने आया है। इसमें एग्जाम हॉल के अंदर एक एलईडी टीवी पर भोजपुरी गाना चल रहा है और क्लास रूम में छात्र बैठकर एग्जाम दे रहे हैं। वीडियो में स्टूडेंट्स मोबाइल से चीटिंग करते भी नजर आ रहे हैं। मामला बौरीसराय गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। सोमवार को यहां परीक्षा हुई थी।

बिहार सरकार की ओर से शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए स्मार्ट क्लास चलाई जा रही है। इसी के तहत क्लास रूम में टीवी लगाए गए हैं, लेकिन नालंदा में इसका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।

सबसे पहले जानिए वीडियो में क्या है…

एग्जामिनेशन हॉल से दो वीडियो सामने आया है। पहला वीडियो 1 मिनट 4 सेकेंड का है। वीडियो की शुरुआत में सामने एक ओएमआर शीट दिखती है..फिर कैमरा सामने लगी एलईडी टीवी पर जाता है। इसके बाद हॉल में परीक्षा देते बच्चे नजर आते हैं। इस दौरान भोजपुरी का गाना राशि में तोड़ा बदमाशी लिखल बा…चल रहा है। क्लास रूम में एक बेंच पर तीन-तीन स्टूडेंट बैठकर एग्जाम दे रहे हैं। सभी एक-दूसरे की कॉपी से चीटिंग कर रहे हैं। स्टूडेंट के सामने मोबाइल भी रखा हुआ है।

दूसरा वीडियो 44 सेकेंड का है। इसमें पवन सिंह का गाना पियर फराक वाली चल रहा है। कुछ लड़के डेस्क पर बैठकर गाने पर झूमते दिखे तो कुछ मोबाइल से आंसर शीट को भरते दिखे। इस दौरान क्लास रूम के दोनों दरवाजे बंद हैं। क्लास में कोई टीचर भी नहीं दिखाई दे रहा है।

क्लास रूम के अंदर मौजूद किसी छात्र ने ही ये वीडियो शूट किया। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर दैनिक भास्कर ने स्कूल के प्रिंसिपल से बात करनी चाही, लेकिन प्रिसिंपल ने फोन नहीं उठाया।

DEO बोले- वीडियो मिला है, जांच होगी

जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) केशव प्रसाद ने कहा कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है। इस्लामपुर प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी को जांच का जिम्मा दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *