Chhattisgarhछत्तीसगढ

सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने सक्ती नगर में चिराग अग्रवाल सहित भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में किया प्रचार

जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर 

सक्ती : जांजगीर चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने सक्ती में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चिराग अग्रवाल सहित भाजपा पार्षद पद के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया। इस दौरान सांसद श्रीमती जांगड़े ने मतदाताओं से‌ भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील किया। सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार तथा विष्णु देव साय की नेतृत्व वाली राज्य सरकार के जनहितकारी योजनाओं से जनता का विश्वास भाजपा के प्रति बढ़ा है। फिर बात महतारी वंदन योजना की हो , प्रधानमंत्री आवास योजना हो या फिर देश में सबसे ज्यादा भाव पर किसानों से धान खरीदी की हो । सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कहा सक्ती नगरपालिका में इस बार युवा चिराग अग्रवाल सहित सभी पार्षद पद की प्रत्याशियों को जिताकर यहां ट्रिपल इंजन की सरकार बनानी है। ताकि यहां विकास की अविरल धारा बहाई जा सके।