सहायक शिक्षकों ने फिर खोला मोर्चा, इन मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन
रायपुर: प्रदेश के सहायक शिक्षकों की हड़ताल लगातार जारी है। अपनी मांगों को लेकर सहायक शिक्षक सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। आज भी अपनी मांगों को लेकर सहायक शिक्षक प्रदर्शन करेंगे। बताया जा रहा है कि आज सूरजपुर जिले के सहायक शिक्षक प्रदर्शन करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार सहायक शिक्षकों की मांग है कि वेतन विसंगति को दूर किया जाए। बता दें कि प्रदेश सरकार ने शिक्षाकर्मियों का शिक्षा विभाग में संविलियन कर दिया है, जिसके बाद वे सहायक शिक्षक बन चुके हैं। लेकिन उनकी मांग है कि रेगुलर शिक्षकों की तरह ही उन्हें भी वेतन भत्ते का भुगतान किया जाए।
अपनी इन्हीं मांगों को लेकर सहायक शिक्षक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन अभी तक सहायक शिक्षकों की मांग पर शिक्षा विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है। देखना होगा कि चुनावी साल सरकार इनकी मांगों को पूरा करती है या नहीं।