सरपंच प्रतिनिधि राकेश चंद्रा ने मां मईनका दाई एवं विभिन्न पंडालों में टेका मत्था
जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष
जैजैपुर : शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर पुरा भक्ति मय हो चला है और भक्तजन मां दुर्गा के अराधना में लीन है। जगह-जगह विराजित जगत जननी की पुजा आराधना कर मनोकामना दीप प्रज्ज्वलित कर भक्ति में सराबोर है और चारों तरफ नवरात्रि धुम मची हुई है। ग्राम देवी के रूप में विराजमान ग्राम भोथिया में स्थिति मां मईनका दाई मे भी आस्था के सैकड़ों दीप प्रज्ज्वलित किए गए हैं, जाहां प्रतिनिधि सैकडो संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर माता के दर्शन कर अपने आप को धन्य पा रहे हैं। ग्राम भोथिया के सरपंच प्रतिनिधि राकेश चंद्रा ने भी मां म ईनका दाई पहुंचकर उन्होंने सर्व प्रथम माता रानी पुजा अर्चना कर सभी के लिए मंगल कामना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त कर महाभंडारा में शामिल होकर भक्तों को प्रसाद वितरण किया ।इस अवसर पर उन्होंने समस्त ग्रामवासीयों एवं क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवरात्रि का पर्व हम सब के लिए खुशियां उत्साह एवं उमंग लेकर आती है।इस पर्व को सब उत्सव के रुप में मानते हैं। मां मईनका दाई के दरबार में मत्था टेक सभी ग्रामवासियों के लिए मंगल कामना कर सुख समृद्धि शांति कामना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।