Chhattisgarh

सरगीपाल के ग्रामीण हुए लामबंद, प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर का किया विरोध..

जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास) एशिया की सबसे बड़ी परिवहन संस्था बस्तर परिवहन संघ के प्रस्तावित सरगीपाल में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने का ग्रामीणों ने किया है विरोध .ग्रामीणों ने सरपंच एवं सचिव पर गंभीर आरोप लगाया है ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच एवं सचिव ने फर्जी ग्राम सभा पारित कर ट्रांसपोर्ट नगर बनाने के लिए अपनी सहमति प्रदान की है..
जबकि ऐसी कोई ग्राम सभा में इस प्रकार का कोई प्रस्ताव पारित नहीं किया गया है..
सैकड़ो की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने कलेक्टर बस्तर के नाम आवेदन दिया है जिसमें उन्होंने सरगीपाल में बांस के पेड़ों की कटाई के संबंध में संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है ..
ग्रामीणों का कहना है कि अभी जब चार-पांच ट्रक वाले गाड़ियां खड़ी करते हैं तो उन्हें अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
लड़ाई झगड़ा सहित गांव की बहू बेटियों को छेड़खानी की घटनाएं होती है

 

यदि एशिया की सबसे बड़ी संस्था हमारे गांव में सैकड़ो ट्रकें खड़ी करेंगे तो ग्रामीण माहौल खराब होगा साथ ही जंगल कटेंगे पर्यावरण को भी भारी नुकसान होगा..
.अपने आवेदन में कलेक्टर से निवेदन किया है दी गई जगह को निरस्त किया जाए. और ग्रामीणों की सुरक्षा एवं पर्यावरण को बचाने की मांग की है.
ग्रामीणों ने कहा है कि जंगल हमारी संपदा है इसे हर हाल में इसकी रक्षा करेंगे.
प्रशासन इसे निरस्त करें अन्यथा आंदोलन करेंगे..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *