सरगीपाल के ग्रामीण हुए लामबंद, प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर का किया विरोध..

जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास) एशिया की सबसे बड़ी परिवहन संस्था बस्तर परिवहन संघ के प्रस्तावित सरगीपाल में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने का ग्रामीणों ने किया है विरोध .ग्रामीणों ने सरपंच एवं सचिव पर गंभीर आरोप लगाया है ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच एवं सचिव ने फर्जी ग्राम सभा पारित कर ट्रांसपोर्ट नगर बनाने के लिए अपनी सहमति प्रदान की है..
जबकि ऐसी कोई ग्राम सभा में इस प्रकार का कोई प्रस्ताव पारित नहीं किया गया है..
सैकड़ो की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने कलेक्टर बस्तर के नाम आवेदन दिया है जिसमें उन्होंने सरगीपाल में बांस के पेड़ों की कटाई के संबंध में संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है ..
ग्रामीणों का कहना है कि अभी जब चार-पांच ट्रक वाले गाड़ियां खड़ी करते हैं तो उन्हें अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
लड़ाई झगड़ा सहित गांव की बहू बेटियों को छेड़खानी की घटनाएं होती है









































