
रविंद्र दास
जगदलपुर inn24…सनातन धर्म महासभा के तत्वाधान में सनातन क्षेत्रीय मंच सक्षम के द्वारा आज नवरात्रि के प्रथम दिवस पर नगर निगम के सफ़ाई कर्मियों का सम्मान किया गया। इस अवसर आज महिला सफाई कर्मचारियों के पैर धोकर उन्हें सम्मान स्वरूप पुष्प एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने शक्ति स्वरूपा महिला सफ़ाई कर्मियों के पैर धोकर उन्हें सम्मान किया.. आर कहा यदि दुसरे के गंदगी को जब कोई दूसरा साफ़ करता है तो वह निश्चित रूप से नर नहीं नारायण है।
उनके सम्मान करने पर मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता हूं..